कैमूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, राहुल गांधी को कहे गांधी नहीं वह गांदी है, हमें उधार का गांधी नहीं चाहिए

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

कैमूर-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर कैमूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जहां भभुआ के मां मुंडेश्वरी होटल में अटल बिहारी के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए, जहां इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान अजय आलोक राहुल गांधी को कहे गांधी नहीं वह गांडी है, हमें उधार का गांधी नहीं चाहिए,जनसुराज के प्रशांत किशोर को कहे कौन है वो हम नहीं पहचानते, चुनाव के समय में बहुत मशरूम खेतों में उग जाते हैं,

कैमूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, राहुल गांधी को कहे गांधी नहीं वह गांदी है, हमें उधार का गांधी नहीं चाहिए 2वहीं अजय आलोक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिस तरह राहुल गांधी अपने आप को गांधी बताते हैं तो मैं बता दूं कि वह गांधी नहीं गांडी है जो अपना नाम बताने में छुपता है वैसा उधार का गांडी हमे नहीं चाहिए, क्योंकि पूरा भारत देश जनता है कि महात्मा गांधी कौन थे जिन्होंने अपने समय में बिहार के चंपारण से आंदोलन शुरू किए थे जो स्वतंत्रता आंदोलन में खत्म हो गया और देश आजाद हुआ अपूरा देश और बिहार आज उन्हीं गांधी की विचारों पर चल रहे हैं और देश का विकास कर रही है, क्योंकि बिहार को भी पूर्ण रूप से गांधी मिल गया है जो बिहार का विकास कर रहा है,

कैमूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, राहुल गांधी को कहे गांधी नहीं वह गांदी है, हमें उधार का गांधी नहीं चाहिए 3लेकिन राहुल गांधी अपने उस गांधी के विचारों को भूल गए हैं और देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, आप जानते हैं कि कल सासाराम में राहुल गांधी आ रहे जो डायरेक्ट हैलीकॉप्टर से आ रहे हैं, जो डायरेक्ट सासाराम लैंड करेंगे, मैं पूछना चाहता हूं कि वह कैमूर के रास्ते से क्यों नहीं जा रहे हैं ताकि यहां के लोगों को भी अपनी बात रखने का मौका मिलता, और ऐसा व्यक्ति देश हित की बात करता है जो सारा सरी गलत है,

कैमूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, राहुल गांधी को कहे गांधी नहीं वह गांदी है, हमें उधार का गांधी नहीं चाहिए 4आगे उन्होंने कहा कि आज जितने भी लोग यात्रा कर रहे हैं सभी बेल पर हैं, जनता पूछ रही है कि मंगरू के जमीन कब लौटईब, क्योंकि मंगरू उनका मौसेरा भाई है जिनका खेत लिखवालिए रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर, ऐसे मंगरू दो सौ हैं जिनको नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन लिखवा लिया है, जो बिहार के सबसे बड़े सामंती बात कर रहे हैं गरीबों की जो खुद हेलीकॉप्टर से लैंड कर रहे हैं बात करेंगे गरीबों की, हमे ऐसा उधार का गांधी नहीं चाहिए,

इसी दौरान उन्होंने जन सुराज के प्रशांत किशोर को कहे कौन हैं प्रशांत किशोर हम नहीं जानते, चुनावी मशरूम है जो केवल चुनाव आते ही खेतों में बहुत सारा उग जाते हैं, पिछले साल नूडल भी आया था लेकिन इस बार उसका कोई पता नहीं है, तो इसलिए भ्रम में नहीं रहें, चुनाव आते ही बहुत से लोग आते हैं, और नेता बनने के चक्कर में किसी के भी बारे में बोल जाते हैं और झूठा आरोप लगाते हैं क्योंकि उसके पास कोई काम धंधा तो है नहीं।

Share This Article