पंसस की बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना का चयन व अनुमोदन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

शनिवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नीरज स्मृति सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बरौनी प्रखंड प्रमुख ने किया। पंसंस सदस्य डा रजनीश कुमार ने सदन में कहा कि उलाव हवाई अड्डा का नाम दिनकर हवाई अड्डा करने की मांग रखी गई। वहीं हवाई अड्डा में उड़ान भरने को लेकर अगर ज़मीन अधिग्रहण किया जाना जरूरी है तो जमीन अधिग्रहण किया जाए। लेकिन हवाई उड़ान शुरू हो। पूर्व के बैठक में भी उलाव हवाई अड्डा का नामांकरण दिनकर हवाई अड्डा किया गया है।

पंसस की बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना का चयन व अनुमोदन 2उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के आसपास पांच पंचायत में कैंसर पीड़ित लोगों का सर्वे करवाया जाए ताकि सही आंकड़ा मिल सकें। वहीं बैठक में प्रखंड विकास योजना हेतु योजनाओं का चयन कर अनुमोदन किया गया। मो यूनूस ने कहा कि उर्दू मध्य विद्यालय नुरपुर के भवन की मरम्मती कार्य किया जाए। वहीं पंसंस वकील रजक ने कहा कि सरकारी पर्चा धारी को आनलाइन रसीद काटने की व्यवस्था, सिमरिया दो में पशु शेड निर्माण कार्य हेतु वंचित लाभुकों का मनरेगा से राशि भुगतान किया जाए। वहीं संतोष कुमार ने कहा कि केशावे पंचायत में पीएचडी से नल जल योजना बंद है। उसको चालू करवाया जाए।

पंसस की बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना का चयन व अनुमोदन 3सबौरा में वार्ड 11 से 16 में जर्जर विद्युत तार को दुरुस्त करने की मांग रखा। अन्य सदस्यों ने विकास योजना, विधुत तार,नल जल योजना को लेकर अपनी अपनी समस्या को रखा। पंसस पंकज कुमार रजक ने कहा कि पशुपालन विभाग का टाल फ्री नंबर काम नहीं कर रहा है।उसको चालू करवाया जाए। प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को पुनः उसी स्थान पर चालू करवाया जाए। वार्ड संख्या 7,9,10,11 में पीएचडी कि नल जल योजना के तहत पानी बंद है।

पंसस की बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना का चयन व अनुमोदन 4बैठक में मुखिया मनोज कुमार चौधरी, उप प्रमुख रुपम देवी, मनरेगा पदाधिकारी मुकेश, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक भारद्वाज, जेएसएस पंकज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मंदीप कुमार, जेई पीएचडी मुरारी कुमार, बीपीएम शिक्षा रणवीर कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजीव कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रतीमा, अनुपम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Share This Article