यमुना भगत मेमोरियल महिला फुटबॉल कप टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के द्वार किया गया जहां 25 वां सिल्वर जुबली के मौके पर केक काटकर खुशियाँ मनायी गयी । बरौनी खेल गांव मे आयोजित अन्तराजीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा की बरौनी गांव खेल के लिए कई दशक से आगे है इसलिए बरौनी गांव का नाम खेल गांव पडा है और कई बच्चे खेल से अच्छे मुकाम पर पहुंचे है। खेल के क्षेत्र मे बरौनी,बेगूसराय, बिहट मंझौल आगे है।
बिहार के बारे मे कहा जाता था की बिहार खेल के क्षेत्र मे पीछे है लेकिन ऐसी कोई बात नही है अब बिहार भी खेल के क्षेत्र मे आगे जा रहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे खेल अब गांव की तरफ जा रहा है उन्होंने कहा की खेल को गांव गांव तक पहुंचायेगे। बिहार सरकार ने ये तय किया है की हर पंचायत मे खेल मैदान का निर्माण करायेंगे हर पंचायत मे क्लब का निर्माण करायेंगे।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खेलो इन्डिया का गठन किया गया और उनके द्वारा मेडल लाओ और नौकरी पाओ पुरे देश मे खेल के प्रति उत्साह जागा। वही खेल मंत्री के हाथो ध्वजारोहण के बाद खेल का शुभारंभ किया गया।जहा स्कूली छात्राओ के द्वारा देश भक्ति गीतो की प्रस्तुती किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क