मधुबनी की क्रिकेट टीम ने दरभंगा क्रिकेट टीम को 44 रणों से किया पराजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के वीरपुर बीपीएस प्लस टू विद्यालय के मैदान में खेले जा रहे अंतर जिलास्तरीय सौरभ आनंद स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के के छठे दिन का मैच मधुबनी बनाम दरभंगा के बिच 20 ओभर का मैच खेला गया। जिसमें मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर में 208 रण बनाया।

- Sponsored Ads-

जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम ने 16 ओभर 4 गेंद खेलते हुए 164 रण पर आॅलाऊट हो गई। खेल आयोजन समिति के कुंदन कुमार आदि ने बताया कि मधुबनी ने दरभंगा के कृकेट टीम को 44 रणों से प्राजीत कर दिया है। आज के मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मो फैयजान अस्रफी को मैन ऑफ द मैच के लिए घोषित किया गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article