भारत और कोरिया के बीच होगा फाइनल
डीएनबी भारत डेस्क

राजगीर के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में हीरो एशिया कप में शनिवार को सेमीफाइनल में भारत और चीन के बीच मैच खेला गया। मैच में भारत खेल के पहले क्वाटर में 2 गोल कर चीन को दवाब में ला दिया। दूसरे क्वाटर में भी भारत की ओर से 1 गोल कर चीन को और दवाब में ला दिया।
स्टेडियम में बैठे दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था और लगातार भारतीय टीम का हौशला बढ़ाने में जुटे थे बीच- बीच भोजपुरी गाने पर दर्शकों ने जमकर ठुमका लगाया। भारत ने तीसरे क्वाटर में 2 गोल दाग कर मैच को एक तरफा कर लिया। चौथा क्वाटर शुरू होते ही भारत की ओर से 2 और गोल कर चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में पहुच गया। रविवार को भारत को कोरिया में बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने बताया की कल और बेहतर खेलकर हीरो एशिया कप भारत के नाम करेगे। खिलाड़ियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ किया कहा काफी अच्छा हॉकी स्टेडियम का निर्माण कराये है।हॉकी खिलाड़ियों ने राजगीर के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं और उनका काफी सपोर्ट मिलता है जैसे हमें एक नई ऊर्जा मिलती है।
डीएनबी भारत डेस्क