डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में आज पदाधिकारी के साथ दिशा की बैठक की जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले में विकास को लेकर किये जा रहे कार्य तेजी से धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षा विभाग को लेकर एक शिकायत की गई है । जिसमें की शिक्षा विभाग में कुछ त्रुटियां बताई गई हैं इसको लेकर आने वाले दिनों में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें पंचायत से लेकर एमएलए एमपी तक के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे ।
और फिर कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति से आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे कि शिक्षा विभाग में भी कमियों को दूर किया जा सके। गौरतलब है कि अपने दो दिवसीय दौड़े पर गिरिराज सिंह बेगूसराय में थे जहां अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना है ।
डीएनबी भारत डेस्क