घटना का कारण स्पष्ट नहीं, हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शुक्रवार को बदमाशों ने घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक उसे लग गई।
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, हिलसा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया।घायल की पहचान गुलनी गांव के प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, उसके शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान भी पाए गए है।
इस घटना के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
डीएनबी भारत डेस्क