हथियार लहराने से मना करने पर युवकों द्वारा की गई रोड़ेबाजी, दीपनगर थाना क्षेत्र के घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राइफल से फायरिंग और देशी कट्टा के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी पंचायत के कल्याणपुर गांव का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में 3 युवक सरस्वती पूजा के दौरान देशी कट्टा लहरा रहा है और एक युवक राइफल लेकर फायरिंग भी कर रहा है। इस दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को बंद करने को कहा मगर सीसी टीवी कैमरा को बंद नही किया तो मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन युवकों द्वारा ग्रामीणों से विवाद हुआ ।
जिसके बाद हथियार लहराने वाले युवकों द्वारा रोड़ेबाजी करने लगा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया ने इस मामले 16 लोगों के खिलाफ दीपनगर थाना में मामला दर्ज कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है।
डीएनबी भारत डेस्क