खगड़िया : टॉप 10 में शामिल दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

- Sponsored Ads-

खगड़िया : टॉप 10 में शामिल दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 2इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या, छिनतई और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई को गोगरी थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री मोड़ के पास अंजाम दिया, जहां दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्र नगर निवासी अर्जुन वर्मा के पुत्र सचिन कुमार उर्फ काजल और बनारसी वर्मा के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।

खगड़िया : टॉप 10 में शामिल दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 3पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी एक साथ मिलकर लूट, हत्या, छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनकी आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी।

Share This Article