घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा चौक की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे महज एक गुटका के लिए बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना मे बदमाशों ने उधार मे गुटका नहीं देने पर एक चाय दुकानदार मे खौलता हुआ चाय डाल कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार के गल्ला मे रखे लगभग दस हजार रुपया भी लूट कर चलते बने। इस घटना मे खौलता हुआ चाय के फेके जाने से गंभीर रूप से घायल दुकानदार का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे कराया गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा चौक की है बताते चले की बेगूसराय मे उधार मे गुटका नहीं देना एक चाय दुकानदार को उस बक्त महँगा पड़ गया जब बदमाशों ने खौलता हुआ चाय दुकानदार पर फेक कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे कराया गया।इतना ही नहीं गुटका नहीं देने से नाराज बदमाशों मे गल्ला मे रखे दस हजार रुपया भी लूट कर चलते बने। घायल की पहचान कटरमाला निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार राय उर्फ मरमजीत कुमार के रूप मे हुई है। आरोप है की आरोपी दो की संख्या मे चाय दुकान पर पहुंचे थे । इस दौरान दोनों आरोपी ने सबसे पहले चाय दुकानदार से मलाई ले कर खाया। फिर दोनों ने रजनीगंधा की मांग की। दुकानदार द्वारा रजनीगंधा देने के बाद दोनों दुकान से जाने लगे तो दुकानदार ने रूपये की मांग की। पैसा नहीं देने पर दुकानदार द्वारा आरोपी से रजनीगंधा छीन लिया गया । जिससे दोनों आरोपी आग बबूला होते हुए दुकानदार की केतली मे रखे गर्म चाय को दुकानदार पर फेक कर घायल कर दिया ।
जिससे दुकानदार बुरी तरीके से जख्मी हो गया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची डायल एक सौ बारह की पुलिस टीम ने पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। घटना के संबंध मे पीड़ित संतोष कुमार राय ने बताया की वो लगभग दो साल से रजौड़ा चौक पर चाय की चला रहे हैं। जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण चलता है। इसी क्रम मे बुधवार की शाम को दोनों बदमाश दुकान पर पहुंचे और पहले मलाई खाई। जिसके बाद उनके द्वारा रजनीगंधा की मांग पर उन्हें रजनीगंधा दिया तो वो लोग बिना पैसा दिए ही वहां से जाने लगे। जिसके बाद उनके द्वारा आरोपी से रजनीगंधा छीन लिया गया। क्यूंकि आरोपी के यहाँ पहले से ही सात सौ रुपया बांकी था जिसे वो बहुत दिन से नहीं दे रहा था। एक बार फिर से उधार मे रजनीगंधा नहीं देने पर आरोपी के द्वारा उनके ऊपर गर्म चाय डाल कर गल्ले मे रखे दस हजार रुपया लूट कर चलते बने। संतोष राय ने बताया की आरोपी शराब आदि बेचने का काम करता है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
डीएनबी भारत डेस्क