समस्तीपुर:रूपया नहीं देने पर बुजुर्ग को पीट पीट कर हत्या,परिजनों में पसरा मातम,पुलिस मामले की जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना के हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह (75) के रूप में की गयी है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को बेरहमी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद परीजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।

मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना के हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह (75) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातम का माहौल पसरा हुआ है। घटना के संबंध में बुजुर्ग की पत्नी पूर्णिमा देवी ने बताया कि उनके पति बैंक से रुपए लेकर दरवाजे पर पहुंचे थे।

समस्तीपुर:रूपया नहीं देने पर बुजुर्ग को पीट पीट कर हत्या,परिजनों में पसरा मातम,पुलिस मामले की जांच में जुटी 2इसी दौरान गांव के ही दो लोग पहुंचे और उनसे जबरन रुपया ले लिया, जब रुपया मांगा गया तो वह नही दिया। इसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद उन लोगों ने बेरहमी से बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बुजुर्ग जमीन पर गिर गए। उसके बाद भी उसकी पिटाई करने से बाज नहीं आया।घटना की सूचना पर जब तक परिजन पहुंचे तब तक सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे। इसके बाद परिजनों ने बेहोशी हालत में बुजुर्ग को विद्यापतिनगर पीएचसी में ले गए।

समस्तीपुर:रूपया नहीं देने पर बुजुर्ग को पीट पीट कर हत्या,परिजनों में पसरा मातम,पुलिस मामले की जांच में जुटी 3जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।घटना की सूचना पर विद्यापति नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग के शव को जब्त कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। विद्यापतिनगर थाना के शंभू कुमार सिह ने बताया कि मारपीट किए जाने के कारण बुजुर्ग की मौत होने की बात कही गयी है। घटना की जांच की जा रही है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article