डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य सह साक्षरता कर्मी बोढ़न पासवान की याद में शनिवार के दिन जागीर टोला वार्ड 30 में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शाखा मंत्री कॉ दिनेश झा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने बोढन पासवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के सुमन अर्पित करके किया ।

उपस्थित वक्ताओं ने लोगों सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉ बोढन पासवान भाकपा के मजबूत एवं सक्रिय कार्यकर्ता था। उनके असामयिक निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वहीं तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि कॉमरेड बोधन पासवान पार्टी का वफादार सिपाही था वे समय के पाबंद तो था ही साथ जनता की हर समस्या को लेकर पार्टी कार्यकर्ता के साथ सड़क से संसद तक शामिल रहा। वहीं भाकपा के राज्य कार्यकारणी सदस्य अनिल कुमार अनजान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक मजबूत पार्टी प्रति अटूट विश्वास रखने वाले साथी को असामयिक निधन से हम सब मर्माहत हैं।
वहीं मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बीहट की छात्रा ने अपने गीतों से स्वरांजली अर्पित किया । साथ ही सुप्रसिद्धि लोक गायक लक्ष्मी प्रसाद यादव ने जन की प्रस्तुति से लोगों को भाव विह्वल कर दिया।मौके पर रामाधार सिंह, एस एन आजाद,संतोष कुमार,राम उदगार सिंह उर्फ भूतनाथ, विष्णुदेव भारती,निशु, रूपाली, कशिश, जिज्ञासा,उमेश पासवान, विमला देवी विभा देवी,राम विलास दास, अशोक रजक,मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, भैरव पासवान,योगी सिंह, भोला तांती समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट








