भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम के तहत जेडीयू ने बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकला कैंडल मार्च

DNB BHARAT DESK

बीजेपी के द्वारा लगातार अपने शासन के दौरान कई जनविरोधी काम कई गए। इनके इस घोर जनविरोधी कार्य को ही जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस पोल खोल कार्यक्रम का आगाज किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ में रविवार को भाजपा के खिलाफ पोल-खोल कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च श्रम कल्याण केन्द्र मैदान से निकाली गयी। भरावपर, पोस्टऑफिस चौराहा के रास्ते पुलपर होते हुए अम्बेर चौक पर समाप्त किया गया।

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार. राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी व अन्य जदयू नेता कार्यकर्त्ता मौजूद थे। कैंडल मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि जिस तरह जाति जनगणना के खिलाफ केंद्र सरकार विरोध कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम के तहत जेडीयू ने बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकला कैंडल मार्च 2बीजेपी के द्वारा लगातार अपने शासन के दौरान कई जनविरोधी काम कई गए। इनके इस घोर जनविरोधी कार्य को ही जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस पोल खोल कार्यक्रम का आगाज किया गया है। जाति जनगणना होने से सभी जाति का विकास किया जाएगा । हमारी सरकार जाति गणना कर रही है ।

जिससे यह पता चल सकेगा किस जाति के लोग की संख्या कितनी है । इस आधार पर उनके विकास की खाका तैयार किया जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article