आगामी वर्ष 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगी चुनाव – गिरिराज सिंह

DNB BHARAT DESK

आगामी वर्ष 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन नीतीश के नेतृत्व में ही लरेगी। उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज मीडिया के सामने स्पष्ट शब्दों में कहीं। वहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना बाउंसर से करते हुए कहा कि आज अंबेडकर के नाम पर लोगों को बरगलाने वाली कांग्रेस के मुखिया सांसदों के साथ धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं।

- Sponsored Ads-

पहले ही अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस ने आज तक अंबेडकर का नाम लेकर सिर्फ लोगों को छलने का काम किया है । वही उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की सराहना की एवं कहा कि पूरे देश में बांग्लादेशियों की शिनाख्त कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने लालू यादव को भी अरे हाथों लेते हुए कहा है कि लालू यादव कितना भी के चिल्ला लें अब उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है।

लालू जी अब लाख कोशिश कर ले लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज अहले सुबह बेगूसराय के गांधी स्टेडियम पहुंचे थे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती समारोह में उनके उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किया । साथ ही साथ उन्होंने गांधी स्टेडियम में अटल पवेलियन में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया।

Share This Article