इंडिया में जितने भी स्लाटर हाउस है वो सभी भाजपा के बडे बडे नेताओ का है पहले उसे बंद करवाये-शायन कुणाल
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर सांसद पति सायन कुणाल के बुचरखाने वाले व्यान पर समाजसेवी आरिफ हुसैन शिबू का तीखा प्रहार, कहा इंडिया में जितने भी स्लाटर हाउस है वो सभी भाजपा के बडे बडे नेताओ का है पहले उसे बंद करवाये शायन कुणाल।

वही पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का तेजी से वीडियो वायरल हो रहा जिसमे महिला के द्वारा राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और उनके भाई पर जमीन को लेकर बोला गया कि मुझसे रंगदारी मंगा जा रहा है विधायक और भाई के द्वारा उस पर बातचीत करते हुए शिबू ने इस पूरे वीडियो को झूठा साबित करते हुए ये चुनावी मुद्दा बताया,
उन्होंने कहा कि हमारे विधायक जी को बदनाम करने की साजिश है।हालांकि वायरल वीडियो काफी साल पुराना बताया गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट