समस्तीपुर: सांसद पति के बुचरखाना बयान पर समाजसेवी शिबू का पलटवार, RJD विधायक शाहीन पर वायरल वीडियो को बताया साजिश

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर सांसद पति सायन कुणाल के बुचरखाने वाले व्यान पर समाजसेवी आरिफ हुसैन शिबू का तीखा प्रहार, कहा इंडिया में जितने भी स्लाटर हाउस है वो सभी भाजपा के बडे बडे नेताओ का है पहले उसे बंद करवाये शायन कुणाल।

- Sponsored Ads-

वही पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का तेजी से वीडियो वायरल हो रहा जिसमे महिला के द्वारा राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और उनके भाई पर जमीन को लेकर बोला गया कि मुझसे रंगदारी मंगा जा रहा है विधायक और भाई के द्वारा उस पर बातचीत करते हुए शिबू ने इस पूरे वीडियो को झूठा साबित करते हुए ये चुनावी मुद्दा बताया,

समस्तीपुर: सांसद पति के बुचरखाना बयान पर समाजसेवी शिबू का पलटवार, RJD विधायक शाहीन पर वायरल वीडियो को बताया साजिश 2उन्होंने कहा कि हमारे विधायक जी को बदनाम करने की साजिश है।हालांकि वायरल वीडियो काफी साल पुराना बताया गया है।

Share This Article