बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान कर शिव पूजन के साथ मां सरस्वती की आराधना करने से बुद्धि,विद्या,धन धान्य व समृद्धि की प्राप्ति होती पुजारी बैद्यनाथ झा
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल की प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थस्थल झमटिया गंगा धाम घाट पर सोमवार को बसंत पंचमी को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। समस्तीपुर, दरभंगा समेत मिथिलांचल इलाके से श्रद्धालु ट्रेन,बस,टेम्पो व अपने निजी वाहन से झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचे। सोमवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते नजर आए। बसत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं से पुरा इलाका भक्तिमय बना हुआ था।
वही मधुवन निवासी सहदेव सिंह, अकहा निवासी पंकज, रूपौली निवासी राम नाथ, अख्तियारपुर निवासी चंदन समेत अन्य श्रद्धालुओ ने बताया कि हमलोग अपने घर से गंगा स्नान के लिए आते हैं और अपनी वाहन एन एच 28 के किनारे लगाते हैं। लेकिन एनएच के किनारे भी हम लोगों को वाहन के लिए अतिरिक्त राशि वहन करना पड़ता है। अतिरिक्त राशि का वहन नहीं करने पर हमलोगों के साथ झमटिया घाट पर रसीद लेकर तैनात लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। वही दुरदराज से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान के उपरांत झमटिया धाम गंगा तट स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा जल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किए।
श्रद्धालुओं के कारण एनएच 28 से लेकर झमटिया घाम गंगा घाट तक लोगों की भीड़ लगी रही। वही एनएच 28 के किनारे छोटी बड़ी वाहनों की लाइन लगी रही। जिसके कारण अपने काम पर जाने वाले लोगों को जाम के कारण घंटों रुक रुक जाना पड़ा। झमटिया गंगा धाम मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ झा ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान का एक अलग ही महत्व है। बसंत पंचमी को लेकर प्रयाग राज में महाकुंभ में शाही स्नान चल रहा है। इस अवसर पर गंगा स्नान करने मात्र से लोगों का पाप का मिट जाता है। बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान कर शिव पूजन के साथ साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करता है वैसे लोगों को बुद्धि,विद्या के साथ धन धान्य व समृद्धि की प्राप्ति होती है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट