घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक वार्ड नंबर 27 की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक वार्ड नंबर 27 की है। मृतक महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक वार्ड नंबर 27 के रहने वाले मनजीत पासवान का पत्नी अंजली देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजन बताया है कि पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है और महिला घर में थी किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसी से नाराज होकर महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस दी।
मौके मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क