अग्निशामक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया क्रिएटर से रिल्स के माध्यम से जागरूक करने का आग्रह किया
डीएनबी भारत डेस्क

प्रखण्ड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में शुक्रवार को जिला अग्नि शामक के पदाधिकारी अखिलेश ठाकुर के आदेशानुसार अनुमंडल अग्नि शामक दस्ता के कर्मियों द्वारा आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी बेगूसराय मोंटी कुमारी द्वारा आग से बचाव के तरीके को उपस्थित लोगों को बताया गया साथ ही लोगो के बीच पंपलेट वितरण और संबोधन के माध्यम से भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल अग्निशामक दस्ता के पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अब गर्मी के मौसम का आगमन हो रहा है।
आग लगने की घटना बढ़ेगी। किसानों के फसल गेहूं,मक्के की कटनी होगी। इस मौसम में फसलों में आग लगने की संभावना ज्यादा रहता है। किसानों से हम कहना चाहते है कि फसल पकने पर कोई भी बीड़ी सिगरेट का उपयोग नहीं करें। खेत के पास पानी की व्यवस्था उपलब्ध रखे। पंपसेट को तैयार रखे जिससे आग बुझाने में सहायक हो सके। आग लगने पर पानी का प्रयोग करें और आग लगने वाले खेतों के चारों ओर जोत दे जिससे आग आगे नहीं फैल पाए। गांव घर की महिलाएं खाना पकाने में गैस चूल्हा और लकड़ी का उपयोग करते हैं। उन्हें चाहिए कि किसी भी प्रकार के ढीले कपड़े या टेरीकॉटन या सिल्क का कपड़ा नहीं पहने चूल्हे के पास बाल्टी में पानी उपलब्ध रखे।
लकड़ी के आग को बुझाने में पानी का उपयोग करे, अगर सिलेंडर में आग लगने पर गीला कपड़ा से आग वाले जगह को ढक दें जिससे आग बुझ जाएगी। आग लगने पर अग्नि शामक दस्ता को डायल 101 और 112 पर तुरंत संपर्क करें। अग्निशामक वाहन आने से पूर्व पानी के तालाब, नदी जिसमें पानी हो उसका चयन करें। वहां पहुंचने वाले रास्ते को खाली रखे। जिससे पानी भरने में आसानी हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले यूट्यूब और डिजिटल क्रिएटर से भी आग्रह किया कि आप आग़ से बचाव हेतु छोटी छोटी रील्स बनाकर कर अपने आईडी पर डाले जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सहयोग मिल सके।
मॉक ड्रिल को अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी बरौनी सत्या राज,प्रधान अग्निक समित कुमार, अजय कुमार, नवीन कुमार रजक चालक रंदीप कुमार आनंद,नरेश राम,रवि कुमार,दिलीप कुमार अग्निक अमन कुमार पाल,अंकित कुमार, राजाबाबू चौधरी,विष्णुकांत सुमन, रूदाली कुमारी और सुधा कुमारी ने मॉक ड्रिल में अपनी भागीदारी निभाई।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार आर्य बीसीएम प्रियंका कुमारी एलटी राकेश कुमार, सत्यनारायण,वरुणेश अंकित कुमार फैमिली प्लानिंग काउंसलर गुलशन कुमार चिकित्सक रूपक कुमार जीएनएम सपना, रश्मि, अनुपम,सुहानी,खुशबू फार्मासिस्ट संजय कुमार पांडेय,परिमल कुमार पंकज प्रधान लिपिक रामकृष्ण कौशल लिपिक ओम प्रकाश रजनीश कुमार समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी,आशाकर्मी और आउट सोर्सिंग कर्मी ग्रामीण मौजूद रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट








