डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे भी मौनी आमावास्या को लेकर लोगो की गंगा स्नान करने के लिए भीड़ उमर पड़ी।जहा आदी कुम्भ स्थली सिमरिया, तेघरा के अयोध्या गंगा तट और झमटिया गंगा घाटो सहित विभिन्न गंगि घाटो पर सुबह से ही गंगा स्नान करने वाले महिला पुरुष श्रद्धालूओ की भीड़ उमर पड़ी वही लोगो ने मौन होकर घर से निकलकर गंगा स्नान किया और पुण्य का भागीदार बने।
- Sponsored Ads-

बताया जाता है की माघ मास की आमावास्या मे मौन होकर गंगा स्नान करने से सुक्ष्म समृद्धि, धन धान,बच्चे की आयु मे बुद्धी होती है।वही लोगो ने गंगा स्नान करने के बाद गंगा मा की भजन, शिव भजन गायक मन पवित्र किया।
डीएनबी भारत डेस्क








