बिहारशरीफ में 662 वां उर्स अकीदत शुरू, पहली चादरपोशी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह स्थित हजरत शेख शर्फउद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर लगने वाला 662 वां उर्स अकीदत के साथ आज से शुरू हो गया। पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार पहली चादरपोशी जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया।

बिहारशरीफ में 662 वां उर्स अकीदत शुरू, पहली चादरपोशी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया 2जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने मखदूम साहब के आस्ताने पर चादर पोशी कर जिले वासियों के लिए अमन की दुआएं मांगी। इस मौके पर उन्होनें कहा कि शहर की हालात को देखते हुए मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब व अन्य लोगों ने उर्स को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया था।

- Sponsored Ads-

चादरपोशी करने के लिए आने वाले जायरिनों के लिए सारी तरह की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। जहां दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। नालंदा गंगा जमुनी तहजीब की शहर है यह संदेश पुनः एक बार पूरे दुनिया में जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article