डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक प्रधानाध्यापिका के द्वारा प्रैक्टिकल पेपर में नंबर बढ़ाने के आवाज में पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है तथा जांच के साथ-साथ कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है। डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी को सस्पेंड कर दिया। आपको बताते चले की जिसमें दसवीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर एचएम द्वारा राशि की मांग किया गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीएम तुषार सिंगला ने बड़ी कार्रवाई की है।

यह वीडियो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर के एचएम माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि वसूल रही थी।दरअसल पूरा मामला डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का था। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी छात्रों से माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले रुपया की वसूल रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
प्रधानाध्यापिका छात्रों से राशि की मांग की, कर जिसके बाद छात्रा द्वारा दो छात्रों के बदले 1400 रुपए उन्हें दिया गया। इसके बाद डीईओ ने दोनों छात्रों का नाम लिखा और दोनों छात्रों को तीन विषयों में 29,29, और 28 नंबर देने की बात कही। इस मामले को लेकर डीएम तुषार सिंगला ने बताया है कि एचएम के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर पैसा वसूलने का वीडियो सामने आया था।
इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा है कि विभागीय जांच की जा रही है मामले को सत पाया गया है जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देशित भी किया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क





