बेगूसराय में हाई वोल्टेज ड्रामा: महिला चोरों के गिरोह ने दिनदहाड़े महिला को घेरा, रंगेहाथ पकड़ी गई तो भीड़ ने सिखाया सबक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त की एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े चार महिला चोरों ने मिलकर एक महिला के बैग से रुपये चोरी करने की कोशिश की।

- Sponsored Ads-

हालांकि चोरी करते वक्त एक महिला रंगेहाथ पकड़ी गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी। करीब एक घंटे तक सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

बेगूसराय में हाई वोल्टेज ड्रामा: महिला चोरों के गिरोह ने दिनदहाड़े महिला को घेरा, रंगेहाथ पकड़ी गई तो भीड़ ने सिखाया सबक 2यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि नीमा चांदपुरा निवासी पीड़िता अनिता कुमारी अपनी ननद को डॉक्टर के यहां दिखाने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में चार महिलाओं ने उसे निशाना बनाया।आरोप है कि महिला चोरों में से एक ने पीड़िता को यह कहकर झांसे में लिया कि उसके बैग का चैन खुला है। इसी बहाने दूसरी महिला ने बैग से रुपये निकाल लिए। लेकिन तभी वहां मौजूद लोगों की नजर चोरी पर पड़ गई और उन्होंने महिला चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया।

बेगूसराय में हाई वोल्टेज ड्रामा: महिला चोरों के गिरोह ने दिनदहाड़े महिला को घेरा, रंगेहाथ पकड़ी गई तो भीड़ ने सिखाया सबक 3इसके बाद गुस्साए लोगों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी। सड़क पर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी और हंगामा मचा रहा। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों महिला चोरों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला चोरों का कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।

Share This Article