ट्रैफिक चौक पर ‘गैंग्स ऑफ विमेन’, बैग से पैसे उड़ाते पकड़ी गई महिला चोर, लोगों ने सड़क पर की जमकर धुनाई
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े चार महिला चोरों ने मिलकर एक महिला के बैग से रुपये चोरी करने की कोशिश की।

हालांकि चोरी करते वक्त एक महिला रंगेहाथ पकड़ी गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी। करीब एक घंटे तक सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि नीमा चांदपुरा निवासी पीड़िता अनिता कुमारी अपनी ननद को डॉक्टर के यहां दिखाने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में चार महिलाओं ने उसे निशाना बनाया।आरोप है कि महिला चोरों में से एक ने पीड़िता को यह कहकर झांसे में लिया कि उसके बैग का चैन खुला है। इसी बहाने दूसरी महिला ने बैग से रुपये निकाल लिए। लेकिन तभी वहां मौजूद लोगों की नजर चोरी पर पड़ गई और उन्होंने महिला चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद गुस्साए लोगों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी। सड़क पर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी और हंगामा मचा रहा। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों महिला चोरों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला चोरों का कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
डीएनबी भारत डेस्क
