गोपालगंज: मामी ने भांजी के साथ भागकर रचाई शादी, समलैंगिकता को अमलीजामा पहनाने का आसान तरीका

DNB BHARAT DESK

बिहार के गोपालगंज जिले में एक  अनोखी घटना सामने आई है। तीन साल से मामी भांजी में अफेयर चल रहा था।जिसे मामी-भांजी प्रेम संबंध के रिश्ते को शादी के पवित्र बंधन में बांध लिया। कुचायकोट के बेलवा गांव की रहने वाली शोभा कुमारी ने अपनी भांजी सुमन कुमारी के साथ तीन वर्षों से चल रहे प्रेम संबंध को विवाह में परिवर्तित कर लिया।

- Sponsored Ads-

गोपालगंज: मामी ने भांजी के साथ भागकर रचाई शादी, समलैंगिकता को अमलीजामा पहनाने का आसान तरीका 212 अगस्त 2024 को, दोनों ने सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह कर लिया। शादी के दौरान, मामी शोभा कुमारी ने लाल जोड़ा पहना, जबकि भांजी सुमन कुमारी ने शर्ट और पैंट पहने हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, सुमन ने शोभा की मांग में सिंदूर भरा, और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। शादी के बाद, शोभा कुमारी ने कहा कि वे अपनी भांजी सुमन के साथ जीवन भर साथ रहेंगी और यह विवाह उनकी आपसी सहमति से हुआ है।

गोपालगंज: मामी ने भांजी के साथ भागकर रचाई शादी, समलैंगिकता को अमलीजामा पहनाने का आसान तरीका 3सुमन ने भी इस संबंध में सहमति जताई और कहा कि उनकी मामी उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी। इस समलैंगिक विवाह की खबर से स्थानीय समुदाय में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं । कुछ लोगों ने इसे स्वीकार किया, जबकि अन्य लोगों ने आपत्ति जताई। वर्तमान में, भारत में समलैंगिक विवाह कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है, जिससे इस विवाह की वैधता पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है।

गोपालगंज: मामी ने भांजी के साथ भागकर रचाई शादी, समलैंगिकता को अमलीजामा पहनाने का आसान तरीका 4यह घटना समाज में बदलते रिश्तों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की ओर इशारा करती है, जो पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देती है। आए दिनों इस तरह की घटना देखने को मिलती है। इस तरह के विवाह से सामाजिक संरचना बिगड़ने का खतरा बनता जा रहा है।

Share This Article