डीएनबी भारत डेस्क
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक एवं बिहार सरकार के द्वारा शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं और इसके लिए थोड़ी कराई भी की गई लेकिन आए दिन ऐसी तस्वीर निकाल के सामने आ रही है जो कहीं ना कहीं व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
ताजा मामला तेघड़ा प्रखंड से सामने आया है जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं राम उदय महतो एवं प्रखंड साधन सेबी रुचिता कुमारी के बीच तू तू मैं में हो रहे हैं और इस मामले का सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आ रहा है । दोनों ही बरीय पदाधिकारी हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि जब वरीय पदाधिकारी के बीच शिष्टाचार खत्म हो जाए तो शिक्षण व्यवस्था को कैसे सुदृढ़ किया जाएगा।
दरअसल तेघड़ा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो का आरोप है कि उनके द्वारा मध्यान भोजन को गुणवत्ता पूर्ण करने के लिए पत्र निर्गत किए गए थे जिसमें चावल के उठाव के वक्त विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया था । लेकिन कहीं भी इसका अनुपालन नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखंड साधनसेवी रुचिता कुमारी तकरीबन 5 वर्षों से तेघड़ा में जमे हुए हैं एवं स्थानीय होने की वजह से दबंग प्रवृत्ति की हो गई है और आए दिन अधिकारियों को हरकाने का काम करती है ।
विभागीय निर्देश के बावजूद उनके द्वारा जबरन विद्यालय में चावल पहुंचा दिया गया एवं प्रधानाचार्य से चेक पर साइन करवा करके ले लिया गया और जब इस बात के लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई तो ऑफिस में आकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ तू तू में में एवं अभद्र पूर्ण व्यवहार किया गया। वहीं प्रखंड साधनसेवी रुचिता कुमारी का आरोप है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उलजलूल निर्देश जारी किए जाते हैं एवं मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए बात की जाती है।
फिलहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन जिस तरह से तस्वीर सामने आ रही है वैसे मैं कहा जा सकता है कि जब पदाधिकारी की ऐसी हरकत रहेगी तो फिर शिक्षा में व्यवस्था में सुधार कैसे हो पाएगा ।
बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट