जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन एवं मोसादपूर विद्यालय को एनएच 31 किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराया

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बरौनी अंचल क्षेत्र अंतर्गत मोसादपूर गांव स्थित एन एच 31 सड़क किनारे अवस्थित मोसादपूर विद्यालय एवं पंचायत भवन को बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बलों पुलिस पदाधिकारी और बज्र वाहन की तैनाती कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान स्थानीय मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ राजू के साथ कुछेक ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कार्य का जमकर विरोध किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन एवं मोसादपूर विद्यालय को एनएच 31 किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराया 2वहीं स्थानीय मुखिया द्वारा विरोध किए जाने की सुचना पाते ही सदर एसडीओ बेगूसराय राजीव कुमार, एसडीपीओ -टू भास्कर रंजन मौके पर पहूंच स्थानीय लोगों एवं मुखिया मोसादपूर को समझा-बुझाकर कर शांत कराया।वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी बरौनी सूरज कांत ने बताया कि एनएचआई को जीरोमाइल खगड़िया सड़क पर बरौनी अंचल क्षेत्र अंतर्गत मोसादपूर गांव में एनएच 31 सड़क किनारे ड्रैनेज निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर डीएम बेगूसराय ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण की जद में आ रहे प्राथमिक विद्यालय मोसादपूर एवं पंचायत भवन मोसादपूर तथा एक निजी व्यक्ति का वाहन ट्रांसपोर्ट कार्यालयों को हटाने का निर्देश दिया गया था।

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन एवं मोसादपूर विद्यालय को एनएच 31 किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराया 3जिस आलोक में बुधवार को सुबह नौ बजे से एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय सिंह के मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा पंचायत भवन एवं मोसादपूर विद्यालय तथा अन्य एक निजी व्यक्ति के ट्रांसपोर्ट कार्यालयों को ध्वस्त कर दिया गया। तथा प्रोजेक्ट मैनेजर अजय सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से पिलर गाड़ने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया। वहीं इस दौरान सैकड़ों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी थी।

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन एवं मोसादपूर विद्यालय को एनएच 31 किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराया 4मौके पर दंडाधिकारी सह सीओ बरौनी सूरज कांत, बीडीओ अनुरंजन, थानाध्यक्ष रिफाइनरी थाना अमरजीत प्रताप सिंह, प्रभारी सीआई नितिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, बज्र वाहन प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article