पंचायत के चिन्हित स्कूलों में बाल सभा आयोजित कर बच्चों को विकास के लिए किया जाएगा चयन

DNB Bharat Desk

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लेकर विकास योजनाओं का चयन किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय- बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पूर्व से चिन्हित एक-एक विद्यालय मेंं बाल सभा आयोजित कर बच्चों के विकास के लिए योजनाओं का चयन किया गया। सभी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता मेंं आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लेकर विकास योजनाओं का चयन किया।

- Sponsored Ads-

बच्चों ने पहली बार पंचायत की विकास योजना के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई। इससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर दौलतपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया मेंं मुखिया उमा कुमार चौधरी की अध्यक्षता मेंं आयोजित बाल सभा में बीईओ दानी राय ने बच्चों को अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने के साथ बेहतर इंसान बनने की नसीहत दी। मौके पर एचएम अब्दुल्लाह, पंचायत सचिव मनीष कुमार, कार्यपालक सहायक प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

 

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article