डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक नीरज भवन सभागार में सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शम्भु कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने,सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से चलाने और नगर पंचायत व ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था सुधारने,प्रखंड व अंचल सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों को नियत समय से आने-जाने, प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति,मिड डे मील में भ्रष्टाचार,सीएचसी में डाॅक्टरों की कमी,आवास योजना में लूटखसोट, पंचायत में कचरा प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

बीस सूत्री सदस्यों मे प्रेम कुमार शर्मा,राजकिशोर सिंह,शिव शंकर भगत,सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने योजनाओं में धांधली की शिकायत की और बेहतर विकास कार्यान्वयन के लिए सूझाव भी दिये। बीस सूत्री उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद ने कहा हर विभाग में भ्रष्टाचार है और विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उदासीन हैं। वहीं अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह ने कहा पदाधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मिले सुझावों पर अमल करेंगे। गायब रहने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई भी किये जायेंगे। वहीं बरौनी बीडीओ सह सदस्य सचिव अनुरंजन कुमार ने प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सदस्यों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सहयोग की अपील की।
इसके अलावे सदस्यों की शिकायत पर सीडीपीओ, शिक्षा पदाधिकारी,मनरेगा पदाधिकारी,पीएचइडी, सीएचसी के पदाधिकारियों ने हरसंभव सभी प्रश्नों का माकूल जबाव दिया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष यशश्वी आनन्द, सचिव सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा रेशमी कुमारी, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, मनरेगा पदाधिकारी बरौनी मुकेश, बीएओ विजय कुमार सिंह, टीवीओ डा संजीव कुमार, जेएसएस कम बीईओ पंकज कुमार,श्रम प्रवर्तन अधिकारी मंदीप कुमार, जेई पीएचडी मुरारी कुमार, स्वाती कुमारी, सदस्य सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, प्रेम प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवशंकर भगत, मो मोददसर आलम, बिपीन सिंह, सरोज कुशवाहा, विपीन सिंह, मो कासीम,मो परवेज़ आलम एवं राजकिशोर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट