किसानों की ज्वलंत समस्याओं को उठाया स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह
शुटरों द्वारा पंचायत स्तर पर शुट किया जा रहा है – डीएओ, नगर परिषद बीहट क्षेत्र में गम्भीर बनी हुई है यह समस्या।

डीएनबी भारत डेस्क
प्रखण्ड मुख्यालय बरौनी स्थित ई किसान भवन बरौनी के सभागार में आवारा पशुओं द्वारा बड़ी मात्रा में फ़सलें नष्ट किए जाने को लेकर संयुक्त आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता नव प्रोन्नत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बरौनी विजय कुमार सिंह ने किया । बैठक में स्थानीय विधायक राम रतन सिंह ने कृषि पदाधिकारी एवं समन्वयक तथा सलाहकारों और किसानों की आवारा पशुओं द्वारा बड़ी मात्रा में फ़सलें नष्ट किए जाने को लेकर तथा किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी से भी वार्ता किया।
स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि नगर परिषद बीहट एवं बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में भ्रमणशील रहे घोरपरास,नील गाय एवं अन्य आवारा व हिंसक पशुओं पर जिला प्रशासन द्वारा ठोस व मुनासिब कदम उठाने के लिए कहा तथा नष्ट हुए फसलों का हिफाज़त करने का सबसे प्रथम उपाय करने के लिए भी ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया। ताकि पुनरावृत्ति नहीं हो। वहीं उन्होंने कहा किसानों के नष्ट हुए फसलों का आंकलन कर निर्धारित अनुदान की राशि दिया जाए। वहीं इस संबंध में तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह को दुरभाष पर जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी बेगूसराय अजीत कुमार यादव ने बताया कि मामले में राज्य सरकार द्वारा क़दम उठाए गए हैं। इसके लिए संबंधित पंचायतों को अधिकार व निर्देश दिया गया है।
यह क्षेत्र नगर परिषद अंतर्गत आता है तो इसके लिए किसानों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र स्थानीय कृषि पदाधिकारी के माध्यम से जिला मुख्यालय को भेजा जाए।जिसे जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लेते हुए यथाशीघ्र कारवाई की जाएगी। वहीं तत्काल प्रभाव से कारवाई करते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बरौनी विजय कुमार सिंह ने कार्यालय के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी बेगूसराय को 12 किसानों का हस्ताक्षरित व स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह द्वारा अनुशंसित आवेदन पत्र के साथ प्रतिवेदन भेज दिया। तथा किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस दिशा में अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी।
मौके पर कृषक उमाशंकर सिंह, रामप्रकाश शर्मा, बीरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, मोहन प्रसाद साह, अंकित कुमार, अर्जून सिंह, संजीव कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, लेखापाल अभिमन्यु कुमार, कृषि समन्वयक राजीव कुमार, नवीन कुमार, निकेश कुमार, किसान सलाहकार श्याम कुमार, राज कुमार, रॉकी कुमार, केशव कुमार, विजय कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बिहट संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट