अज्ञात चोरो ने दौलतपुर पंचायत भवन से हजारो रुपये का सामान चोरी कर हुआ फरार

DNB BHARAT DESK

सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेगमपुर स्थित दौलतपुर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी पंचायत सचिव मनीष कुमार ने दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर पंचायत भवन के आरपीएस कमरे में रखा कंप्यूटर, इनवर्टर, 3 बैटरी जिसमें दो पुराना एक नया। प्रिंटर व संबंधित कॉटेज, लाइट ,पेपर, दो पंखा बायोमेट्रिक डिवाइस, साउंड बॉक्स एवं अलमीरा में रखें जरूरी अभिलेख एवं दस्तावेज को लेकर गायब हो गया। मनीष ने बताया कि जब हम पंचायत भवन पहुंचे तो देखा आर टी पी एस का ताला काट कर नीचे रखा था । तथा गोदरेज खुला था चाबी टेबल पर रखा था ।उसके बाद तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया उमा चौधरी  बीपीआरओ अलका कुमारी एवं थाना अध्यक्ष को सूचित किया।

- Sponsored Ads-

सूचना के पश्चात बीपीआरओ एवं थाना से एएसआई मोहम्मद अख्तर हुसैन पुलिस बल के  साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाच पड़ताल में जुट गए। ताला को काटकर रूम से रखें हजारों की संपत्ति को चोरी कर लिया है। चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया उमा कुमार चौधरी सहित दर्जनों लोगों की भीड़  जमा हो गई । मुखिया ने घटना की सूचना पंचायत सचिव मनीष कुमार , बीपीआरओ अलका कुमारी व स्थानीय थाना को दिया। जानकारी मिलते ही पंचायत सचिव मनीष कुमार बीपीएल अलका कुमारी व खोदावंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। कहते हैं थाना अध्यक्ष। घटना के बाबत थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वारदात संदेहासपद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया पर आर्थिक गवन का जांच चल रहा है ।

अज्ञात चोरो ने दौलतपुर पंचायत भवन से हजारो रुपये का सामान चोरी कर हुआ फरार 2जहां तक हमें सूचना मिली है उनके कार्यकाल की महत्वपूर्ण संशिकाएं के साथ अन्य सामान भी गायब हुई है ।अभी हम खगड़िया जिला के मौरकाही एक केस के अनुसंधान में आए हुए हैं। वापस थाना लौटने के बाद इसकी गहराई से जांच किया जाएगा । अभी तक इस मामले में किसी ने लिखित आवेदन प्राथमिक दर्ज करने के लिए नहीं दिया है। आवेदन मिलने के पश्चात  प्राथमिकी  दर्ज कर अग्रेतर करवाई किया जाएगा । कहती है बीपीआरओ ।इस मामले में बीपीआरओ अलका कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। अभी जांच चल रही है। प्राथमिक  के पश्चात मीडिया कर्मियों को उसकी कॉपी दी जाएगी जिसमें सभी जानकारी रहेगी।

अज्ञात चोरो ने दौलतपुर पंचायत भवन से हजारो रुपये का सामान चोरी कर हुआ फरार 3पताते चले की इसके पूर्व  भी बाड़ा पंचायत के  अवकाश प्राप्त प्रोफेसर कृष्ण कुमार झा के घर में लाखों मूल्य की जेवरात वह अन्य कीमती सामानका चोरी हुआ था ।महीनो बाद भी खुदाबनपुर पुलिस उस घटना को उद्घाटित नहीं कर सकी है । ठंड के मौसम में अक्सर चोरी की  घटनाओं में प्रत्येक वर्ष वृद्धि हो जाया करता है ।लेकिन इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन के द्वारा कोई खास एहतियातन  कदम नहीं उठाया जाता है। जिससे इस तरह की घटनाएं अक्सर घटित होते रहती है।

Share This Article