डीएनबी भारत डेस्क
सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेगमपुर स्थित दौलतपुर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी पंचायत सचिव मनीष कुमार ने दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर पंचायत भवन के आरपीएस कमरे में रखा कंप्यूटर, इनवर्टर, 3 बैटरी जिसमें दो पुराना एक नया। प्रिंटर व संबंधित कॉटेज, लाइट ,पेपर, दो पंखा बायोमेट्रिक डिवाइस, साउंड बॉक्स एवं अलमीरा में रखें जरूरी अभिलेख एवं दस्तावेज को लेकर गायब हो गया। मनीष ने बताया कि जब हम पंचायत भवन पहुंचे तो देखा आर टी पी एस का ताला काट कर नीचे रखा था । तथा गोदरेज खुला था चाबी टेबल पर रखा था ।उसके बाद तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया उमा चौधरी बीपीआरओ अलका कुमारी एवं थाना अध्यक्ष को सूचित किया।
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
सूचना के पश्चात बीपीआरओ एवं थाना से एएसआई मोहम्मद अख्तर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाच पड़ताल में जुट गए। ताला को काटकर रूम से रखें हजारों की संपत्ति को चोरी कर लिया है। चोरी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया उमा कुमार चौधरी सहित दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई । मुखिया ने घटना की सूचना पंचायत सचिव मनीष कुमार , बीपीआरओ अलका कुमारी व स्थानीय थाना को दिया। जानकारी मिलते ही पंचायत सचिव मनीष कुमार बीपीएल अलका कुमारी व खोदावंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। कहते हैं थाना अध्यक्ष। घटना के बाबत थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वारदात संदेहासपद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया पर आर्थिक गवन का जांच चल रहा है ।
जहां तक हमें सूचना मिली है उनके कार्यकाल की महत्वपूर्ण संशिकाएं के साथ अन्य सामान भी गायब हुई है ।अभी हम खगड़िया जिला के मौरकाही एक केस के अनुसंधान में आए हुए हैं। वापस थाना लौटने के बाद इसकी गहराई से जांच किया जाएगा । अभी तक इस मामले में किसी ने लिखित आवेदन प्राथमिक दर्ज करने के लिए नहीं दिया है। आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई किया जाएगा । कहती है बीपीआरओ ।इस मामले में बीपीआरओ अलका कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। अभी जांच चल रही है। प्राथमिक के पश्चात मीडिया कर्मियों को उसकी कॉपी दी जाएगी जिसमें सभी जानकारी रहेगी।
पताते चले की इसके पूर्व भी बाड़ा पंचायत के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर कृष्ण कुमार झा के घर में लाखों मूल्य की जेवरात वह अन्य कीमती सामानका चोरी हुआ था ।महीनो बाद भी खुदाबनपुर पुलिस उस घटना को उद्घाटित नहीं कर सकी है । ठंड के मौसम में अक्सर चोरी की घटनाओं में प्रत्येक वर्ष वृद्धि हो जाया करता है ।लेकिन इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन के द्वारा कोई खास एहतियातन कदम नहीं उठाया जाता है। जिससे इस तरह की घटनाएं अक्सर घटित होते रहती है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट