चिराग मेमोरियल भारती क्रिकेट कप में गौड़ा की टीम ने बरौनी को पराजित कर बनी विजेता

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित श्री विष्णुदेव नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तेयाय के प्रांगण मे एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब, रघुनन्दन के द्वारा आयोजित चिराग मेमोरियल भारती क्रिकेट कप टूर्नामेंट- 2025 का फाइनल मुकाबला एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब, गौड़ा व बरौनी खेल गांव के बीच खेला गया जिसमे गौडा की टीम ने खेल गांव,बरौनी खेल गांव को 46 रन से हराकर चैम्पियन बनी । टाॅस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए एलेवन स्टार गौडा की टीम 16.5 ओभर मे 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी । टीम की ओर से गुलशन ने 43, बलराम ने 40 रन बनाए जबकि इन्दल ने 24 रन का योगदान दिया ।

- Sponsored Ads-

चिराग मेमोरियल भारती क्रिकेट कप में गौड़ा की टीम ने बरौनी को पराजित कर बनी विजेता 2खेल गांव की ओर से संजर ने 3 तथा अनुराग , सोनू व ब्रजेश ने 2-2 विकेट लिए । जबाब मे बरौनी खेल गांव की टीम 17.4 ओभर मे 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी । टीम की ओर से दानिश आलम ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि अनुराग व सोनू ने क्रमशः 18 व 16 रन का योगदान दिया । गौडा की ओर से इन्दल ने 3 तथा बलराम , सोनू मिश्रा व अंकित ने 2-2 विकेट लिए । बलराम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । जबकि गौडा के इन्दल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया । मैच मे हरिओम जी व रणवीर ने निर्णायक की भूमिका निभाई वही वागीश आनंद, विक्रम कुमार व प्रशान्त प्रसून ने ऑखो देखा हाल सुनाया ।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महंथ प्रवर सह काजी रसलपुर पंचायत के मुखिया प्रणव भारती ने कहा कि युवाओ को अपनी प्रतिभा को विकसित करनी चाहिए।  सतत् परिश्रम, अनुशासन व कोच के मार्गदर्शन मे सफलता हासिल की जा सकती है । खेल , स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करता है । इस प्रकार के आयोजन से समाज मे सकारात्मक संदेश का फैलाव होता है । उन्होने आयोजन समिति की उत्कृष्ट आयोजन हेतु प्रशंसा की । मंचासीन अतिथियो तकिया पंचायत के मुखिया सोनू कुमार ,भूतपूर्व सरपंच हरिकान्त चौधरी ,समाजसेवी राकेश कुमार महंथ, एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजीव कुमार,

चिराग मेमोरियल भारती क्रिकेट कप में गौड़ा की टीम ने बरौनी को पराजित कर बनी विजेता 3सचिव चिन्मय आनंद, वत्स सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू , स्मृतिशेष चिराग के पिता पंकज कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान की ।पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन चिन्मय आनंद ने किया ।इस अवसर पर चंदन गुड्डू, गौतम कुमार, अंजनी जगवीर , संतोष कुमार मिश्रा , दीपक कुमार, माधव , केशव , रामू , विकास चन्द्र झा , रोहित पठान , विवेक , तापस , नितीश , सचिन , बलराम , गौरव समेत हजारो की संख्या मे खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे ।

Share This Article