डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर निवासी सह साहित्यकार डॉ. जियाउर रहमान जाफरी की नई पुस्तक हिंदी गजल महत्व और मूल्यांकन प्रकाशित हो गई है, जिसका विधिवत लोकार्पण अगले सप्ताह होने वाले विश्व पुस्तक मेले प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया जाएगा.।
उल्लेखनीय है कि यह एक आलोचना की पुस्तक है।, जिसमें हिंदी गजल के विकास क्रम को दिखाया गया है।.साथ ही हिंदी के ग़ज़लकार भारतेंदु, निराला, पंत,दुष्यंत आदि की ग़ज़ल साधना पर विस्तार से चर्चा की गई है।.प्राध्यापक पद से जुड़े जाफरी की यह पंद्रहवीं पुस्तक है।
, जिसे इंक प्रकाशन प्रयागराज ने निशुल्क पुस्तक प्रकाशन योजना के तेहत छापा है।.अपने लेखन के लिए इन्हें बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार सम्मानित भी कर चुकी है।. बताते चलें कि नासिक के पाठ्यक्रम में उनकी बाल कविताएं भी शामिल हैं.।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट