Header ads

युवती के साथ युवक ने किया छेड़खानी, पीड़ित युवती ने थाने में आवेदन देकर की शिकायत

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र कि एक युवती ने एक युवक पर घर मे घुस कर अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है। घटना को लेकर पीड़ित ने लिखित शिकायत खोदावंदपुर थाना में किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर मे अकेली सो रही थी ।

तभी  एक मनचला युवक उसके घर मे घुस गया । तथा उसका गमछा से मुंह बंद कर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा । पीड़िता ने किसी तरह से शोर मचाया । हल्ला सुनकर स्वजन जग गए । घरवालों को जगता देख मनचला युवक फरार हो गया । आरोपी युवक की पहचान सागी पंचायत के वार्ड 15  गोसाई मठ टोला निवासी चांनसी दास के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में किया गया है ।

- Advertisement -
Header ads

घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले का जांच कर रही है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article