डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव में एक सुखा अमरूद पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी।इस घटना में मुसहरी गांव के वार्ड 12 निवासी चिन्टू महतो की 45 वर्षीया पत्नी संजू देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी।जख्मी महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया।घटना के संदर्भ में जख्मी महिला के पुत्र संतोष कुशवाहा ने बताया कि मैं अपने जमीन में एक सुखा अमरुद का पेड़ काट रहे थे। इसी क्रम में मेरे पड़ोसी राधे महतो के 40 वर्षीय पुत्र कुलदीप महतो व उनके परिजनों ने कुदाल से काटकर मेरी मां को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि मैं भगवानपुर कॉलेज जा रहे थे।
तभी रास्ते में कुछ युवकों ने मुझे जान से मारने की प्रयास किया तथा कुलदीप महतो के द्वारा जमीन छोड़ देने अन्यथा दुनिया छोड़ देने की धमकी भी दिये जाने की बात कहीं. इस संदर्भ में पुअनि कविता कुमारी ने बताया कि सुखा पेड़ काटने को लेकर मारपीट की घटना हुई है। जिसमें एक महिला संजू देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी है।दोनों पक्षों के द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गयी है। थानाध्यक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट