खोदावंदपुर में 62 करोड़ की राशि से बनेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में लंबे अंतराल के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन बनने का मार्ग प्रससत हो गया है।बिहार सरकार द्वारा खोदाबंदपुर  प्रखंड शह अंचल कार्यालय निर्माण के लिए 16 करोड़ 62 लाख 10000 का राशि स्वीकृत की गई है ।खोदाबंदपुर प्रखंड ,अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा राशि भी आवंटित कर दी गई है। राशि का आवंटन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गयाहै।

- Sponsored Ads-

नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनने की जानकारी मिलते ही प्रखंड वासियों एवं जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नए भवन के बन जाने से प्रखंड अंचल कार्यालय मॉडल रूप में देखने को मिलेगा। दूसरी और प्रखंड वासियों को भी नए भवन से बेहतर सुविधा मिल सकेगा ।बताते चले कि 1953 में बतौर परियोजना कार्यालय खुदाबनपुर का स्थापना किया गया था। बंशीधर बाबू प्रथम पी ओ थे। कालांतर में उसे अपग्रेड कर प्रखंड कार्यालय बनाया गया । फिर अंचल कार्यालय भी खोला गया। 75 वर्षों से अधिक समय होने के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया था।

खोदावंदपुर में 62 करोड़ की राशि से बनेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन 2आए दिन भवन का सीलिंग टूट टूट कर गिर रहा था ।कई बार अधिकारी कर्मचारी दुर्घटना होते-होते बच गए थे। वर्तमान भवन का छत भी रिस रहा था। जिससे महत्वपूर्ण अभिलेख नष्ट हो रहा था ।अब इसी प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 16 करोड़ 62 लाख की राशि प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के लिए स्वीकृत किया गया है । यह मॉडल एस्टीमेट है। जहां पहली बार प्रखंड स ह अंचल कार्यालय बन रहा है वहां 30 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत है।

Share This Article