डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में मंगलवार को गौ एवं भैंस जाति के पशुओं का गलाघोंटू व लंगड़ी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश सिंह, पशु विशेषज्ञ डॉ विपिन एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया कि गलाघोंटू एवं लंगड़ा बुखार जीवाणु जनित संक्रामक बीमारी है, इसका बचाव टीकाकरण के द्वारा ही किया जा सकता है.
यह टीकाकरण कार्यक्रम पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा आगामी 31 दिसंबर 2024 तक जिले के प्रत्येक पंचायत में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीका कर्मियों द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार घर-घर जाकर गौ एवं भैंस जाति के पशुओं का गलाघोंटू व लंगड़ी रोग से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण करने, टीकाकरण कार्य संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में करने एवं किसी भी पशु का टीकाकरण नहीं होने अथवा टीकाकरण के दौरान राशि की मांग किये जाने पर इसकी तुरंत शिकायत पशुपालन निदेशालय बिहार, पटना के दूरभाष संख्या- 0612- 2230942 पर किये जाने की बात कहीं।
वहीं केविके के पशु वैज्ञानिक डॉ विपिन ने कहा कि इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठायें और अपने गाय व भैंस को गलाघोंटू एवं लंगड़ी रोग से बचाने के लिए पशुपालकों को जागरूक करने की बात कहीं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस रोगों से बचाव के लिए विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाता है. उन्होंने अधिक जानकारी के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी से संपर्क करने की बात कहीं।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट