नौला में बनेगें सरकार पंचायत ई भवन, प्रमुख, बीडीओ, सीओ ने रखी आधारशिला 

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के लिए बहुप्रतीक्षित सरकार पंचायत ई भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिससे बुधवार को प्रखंड प्रमुख अस्मिता कुमारी, वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र ने उक्त पंचायत के मुखिया ऋचा देवी एवं दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत भुमि पुजन कर संयुक्त रुप से आधार शिला को रखा।

- Sponsored Ads-

नौला में बनेगें सरकार पंचायत ई भवन, प्रमुख, बीडीओ, सीओ ने रखी आधारशिला  2मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से यह भी एक योजना है जिसके तहत अब सरकार पंचायत ई भवन बनना तैय हो गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article