नौला में बनेगें सरकार पंचायत ई भवन, प्रमुख, बीडीओ, सीओ ने रखी आधारशिला 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के लिए बहुप्रतीक्षित सरकार पंचायत ई भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिससे बुधवार को प्रखंड प्रमुख अस्मिता कुमारी, वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र ने उक्त पंचायत के मुखिया ऋचा देवी एवं दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत भुमि पुजन कर संयुक्त रुप से आधार शिला को रखा।

मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से यह भी एक योजना है जिसके तहत अब सरकार पंचायत ई भवन बनना तैय हो गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -