डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की एक मात्र महिला कबड्डी खिलाड़ी बेगूसराय जिला की बीहट जागीर टोला निवासी सिकंदर सिंह की पुत्री रिया कुमारी जो बेगूसराय जिला कबड्डी संघ की खिलाड़ी हैं।जिसका चयन भारतीय कबड्डी टीम प्रशिक्षण शिविर में किया गया है। रिया कुमारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं। प्रशिक्षण शिविर आगामी 5 से 9 मार्च तक ईरान में आयोजित एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम के लिए लगाया गया है। प्रशिक्षण शिविर सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो चुका है।

विदित हो कि रिया का चयन करनाल हरियाणा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में किए गए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। रिया कुमारी साई सेंटर सोनीपत में पहले से ही ट्रेनिंग ले रही हैं।रिया की इस शानदार उपलब्धि पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के संरक्षक सह मुख्यमंत्री बिहार सरकार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, अध्यक्ष अपूर्वा सुकांत, सचिव विपुल कुमार सिंह, दोहा एशियाड स्वर्ण पदक विजेता राजीव कुमार सिंह,
एनआईएस कोच भवेश कुमार,एनआईएस कोच चांदनी कुमारी , बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमेन श्याम नंदन सिंह (पन्ना लाल), प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, संजय कुमार सिंह, राज कुमार सिंह राजू, परमानंद सिंह, सचिव सरोज कुमार , कोषाध्यक्ष पवन कुमार, रामविलास सिंह, नंदन कुमार मिश्र, पुलकित कुमार, राजीव कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह एवं बबीता कुमारी सहित अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट