मुख्य पार्षद बबीता देवी सहित कई हस्तियों ने बाबा अजगैबी पीर बाबा के मज़ार पर चादर पोषी कर मन्नतें मांगी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बाबा अजगैबी पीर बाबा के मजार शरीफ देवना इंडस्ट्री एरिया में हर साल की तरह इस साल भी उर्स मनाया गया।12 एवं 13 जनवरी को बेगूसराय एवं अगल बगल  के लोगो ने मगरिब बाद संध्या 6 बजे से बाबा अजगैबी पीर बाबा के मज़ार पर चादर पोषी शुरू हो गया। वहीं चेयरमैन नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने सरकारी चादर चढ़ाया । वहीं डा सोनू शंकर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी अपने पिता उमाशंकर सिंह के नाम से चादर चढ़वाया ।

मुख्य पार्षद बबीता देवी सहित कई हस्तियों ने बाबा अजगैबी पीर बाबा के मज़ार पर चादर पोषी कर मन्नतें मांगी 2साथ ही साथ कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी चादर पोषी किया।‌ बताते चलें कि यहां हर साल हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग चदर पोषी करते है अपने खेर के लिए दुआ मन्नत मांगते है । इस मजार शरीफ पर कई सो साल से लोग दुआ एवं अपनी मन्नत मागते है । वहीं 13 जनवरी 25 को ईशा बाद मिलाद उल नबी का प्रोग्राम रखा गया। जहां बिहार एवं हिंदुस्तान के मौलाना एवं नाथखा डॉ कारी राहुल अमीन साहब जबलपुर मध्य प्रदेश , मुफ़्ती हैदर मिस्बाही मुज़फ़्फ़रपुर ,मौलाना अज़ीज़ूर रहमान कोलकाता, काज़िम राजा चतुर्वेदी समस्तीपुर ,शायर जोहर मुज़फ़्फ़रपुर ,

मुख्य पार्षद बबीता देवी सहित कई हस्तियों ने बाबा अजगैबी पीर बाबा के मज़ार पर चादर पोषी कर मन्नतें मांगी 3शायर मिसल उद्दीन मिसल मुज़फ़्फ़रपुर, मो स्लेमीन राजा सहरसा, मुफ़्ती इस्तियाक राजा, देवना, मो तौफीक खान इमाम जामा मस्जिद देवना , मो अताउल्लाह खान ,हाफिज शहरयार खान देवना वो दीगर ओलमा आ करीम ने हमारे नबी के शान में तकरीर करी और नाथ पढ़ा । वहीं इस मौके पर मो मासूम खान अध्यक्ष समय की पुकार , मो इब्राहिम खान उर्फ गब्बर बाबा सदर, मो तबरेज़ खान ,मो शमशाद, मो शाजिद खान, मो जावेद खान, मो तौफीक खान एवं अन्य गण मान्य उपस्थित रहे।

Share This Article