Header ads

भागवत कथा श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होता है  – आचार्य मणी शंकर जी महाराज

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर-भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव जीवन के समस्त पापों का नाश होता है। ना सिर्फ पापों का नाश होता है वरण मनुष्य मोक्ष को प्राप्त करता है। उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड के मेघौल गांव में रामानुज सिंह के दरवाजे पर आयोजित साथ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए बनारस से आए कथावाचक आचार्य मणीशंकरजी त्रिपाठी ने ज्ञान मंच से प्रवचन करते हुए कहा ।उन्होंने कहा राजा परीक्षित को साप था सांप डसने से उनकी अकाल मौत हो जाएगी। उससे मुक्ति के लिए उनको भागवत कथा श्रवण करने की युक्ति दिया।  तब आचार्य सुखदेव जी महाराज ने परीक्षित को भागवत कथा सुनाया और तब वह पाप मुक्त हुए । अकाल मौत से उनका बचाव हो सका ।और मोक्ष को प्राप्त किया ।

भागवत कथा श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होता है  - आचार्य मणी शंकर जी महाराज 2कली काल में भी जो कोई भी भागवत भगवान के जीवन लीला को भागवत कथा के रूप में सुनते हैं ।उनके समस्त पापों का नाश होता है।  उनके घर में लक्ष्मी और सरस्वती निवास करती है ।वह व्यक्ति सदा सुखी और प्रसन्न होता है। हंसते-हंसते भवसागर को पार कर जाता है। इसके समर्थन में उन्होंने अनेक उदाहरण प्रवचन के माध्यम से प्रस्तुत किया ।जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। आचार्य ने कहा यदि आप भागवत कथा का श्रवण नहीं करते हैं और नाम मात्र का उच्चारण करते हैं ओम भगवते श्री वासुदेवाय नमः ।तो भी यह मंत्र आपके समस्त पापों का नाश करते हुए तमाम सुख और संपदा से भरपूर कर आपके जीवन को सुखी संतृप्त और परिपूर्ण करता है।

- Advertisement -
Header ads

भागवत कथा श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होता है  - आचार्य मणी शंकर जी महाराज 3इस अवसर पर सैकड़ो श्रोतागण मौजूद थे ।आचार्य के साथ पधारे संस्कृतिक दल के कार्यकर्ताओं ने कथा के बीच-बीच में स स्वर वाद्य यंत्रों से संगत करते हुए काफी रोचक और करणप्रिया बनाया। जिसका लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। बताते चले की मेघौल निवासी रामानुज सिंह के पुत्र कृष्ण सेखरम प्रवासी भारतीय हैं और संप्रति अमेरिका में रहते हैं कृष्ण सेखरम सपत्नीकमुख्य यजमान की भूमिका में उपस्थित थे। भागवत कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के बीच व्यास पीठ की पूजा आरती और आचार्य के चरण वंदन के साथ  उनके साथ आए हुए संस्कृतिक टीम के कलाकारों का स्वागत सम्मान के साथ शुभारंभ किया गया।

भागवत कथा श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होता है  - आचार्य मणी शंकर जी महाराज 4मौके पर रामानुज सिंह के परिजन पुलरन, डॉक्टर शैलेश कुमार शर्मा  मुखिया पुरुषोत्तम सिंह पूर्व मुखिया विमलेश कुमार सिंह पूर्व,सरपंच सिंकु देवी, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, रामायण सिंह ,आनंद कुमार ,भावेश कुमार शर्मा सहित करो सैक्रोग्रामीण मौजूद थे साथ दिवसीय भागवत कथा रोज 2:00 बजे दिन से संध्या 6:00 बजे तक मैं भूल पछियारी टोला स्थित राम मनोहर शर्मा के दरवाजे पर संपन्न हो रहा है।

Share This Article