डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में महज नौ सौ रुपए बकाया मांगने पर एक दोस्त ने हीं अपने भाइयों के साथ मिलकर दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के चानन बिंद टोली की है । पीड़ित की पहचान चानन बिंद टोली निवासी सुनील महतो के रूप में की गई है।
वही सुनील महतो ने बताया कि वह जोधपुर में रहकर मजदूरी का काम करता है और वही उसने अपने ग्रामीण मित्र सुबोध कुमार को नौ सौ रुपए उधार के रूप में दिया था। और जब उसने पैसा मांगा तो वह पैसा देने से इनकार कर दिया। बाद में वह पत्नी से किराया मंगा कर वापस अपने घर आया। तत्पश्चात जब सुबोध कुमार अपने घर पहुंचा तब उसने पुन अपने रुपए वापस करने के लिए कहा ।
और इसी से आक्रोशित होकर सुबोध कुमार ने अपने भाई वासुकी एवं एक अन्य भाई के साथ मिलकर सुनील महतो की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल सुनील महतो के द्वारा गांव के पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई है । पंचायत ने थाने को उक्त घटना की सूचना दी है । घायल सुनील महतो का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क