बेगूसराय में नौ सौ रुपये बकाया मांगने पर किया बुरी तरह से पिटाई, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में महज नौ सौ रुपए बकाया मांगने पर एक दोस्त ने हीं अपने भाइयों के साथ मिलकर दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के चानन बिंद टोली की है । पीड़ित की पहचान चानन बिंद टोली निवासी सुनील महतो के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में नौ सौ रुपये बकाया मांगने पर किया बुरी तरह से पिटाई, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल 2वही सुनील महतो ने बताया कि वह जोधपुर में रहकर मजदूरी का काम करता है और वही उसने अपने ग्रामीण मित्र सुबोध कुमार को नौ सौ रुपए उधार के रूप में दिया था। और जब उसने पैसा मांगा तो वह पैसा देने से इनकार कर दिया। बाद में वह पत्नी से किराया मंगा कर वापस अपने घर आया। तत्पश्चात जब सुबोध कुमार अपने घर पहुंचा तब उसने पुन अपने रुपए वापस करने के लिए कहा ।

बेगूसराय में नौ सौ रुपये बकाया मांगने पर किया बुरी तरह से पिटाई, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल 3और इसी से आक्रोशित होकर सुबोध कुमार ने अपने भाई वासुकी एवं एक अन्य भाई के साथ मिलकर सुनील महतो की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल सुनील महतो के द्वारा गांव के पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई है । पंचायत ने थाने को उक्त घटना की सूचना दी है । घायल सुनील महतो का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।

Share This Article