खगड़िया में भतीजा ने चाचा की पीट-पीटकर कर दी हत्या

DNB Bharat

खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके के झमता गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके के झमता गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां दो भतीजा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ही चाचा की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। वहीं स्थानीय पुलिस की मानें तो भूमि विवाद में खेत पर ही मार पीट हुई थी।

- Sponsored Ads-

इसी मारपीट की घटना में सिकन्दर शर्मा बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने जबतक घर लाया उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी ने कहा कि सवा बीघा खेत को लेकर विवाद हुआ था। खेत जोतने को लेकर नरेश शर्मा अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर उनके पति को बेरहमी से पीटा जिससे उनकी मौत हो गई।

वहीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article