समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले में बिहार की 111 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है। समस्तीपुर के अंदर 22 से 24 मार्च यानी 3 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम और भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।

समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन 2बिहार दिवस को लेकर ना सिर्फ यहां बल्कि विदेशों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, स्वीडन शामिल है। यहां बिहारवासी अपने राज्य की स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाएंगे।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन 3वही बिहार दिवस को लेकर समस्तीपुर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके साथ ही साथ आज शाम सोशल मीडिया पे वायरल सिंगर अमरजीत जयकर का भी कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित होने वाला है। आपको बताते चलें कि यूं तो बिहार का इतिहास साढ़े छह हजार साल पुराना है।

समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन 4लेकिन राजनीतिक रूप से 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के बाद यह वजूद में आया। जिसके बाद वर्ष 2009 से बिहार दिवस की शुरुआत की गई। ऐसे में अब आज से तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कई अन्य चीजें भी लोगों को देखने को मिलेगी।

समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन 5इसके अलावा विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी अलग-अलग विभागों के स्टॉल, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा फेसबुक, यू-टयूब एवं ट्विटर पर सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण, बेलट्रॉन द्वारा किया जाएगा।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी की रिपोर्ट 

Share This Article