प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रेरण सत्र का किया गया आयोजन
गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय में नए सत्र के प्रतियोगी छात्र- छात्राओं के बीच प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया।
गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय में नए सत्र के प्रतियोगी छात्र- छात्राओं के बीच प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में नए सत्र के प्रतियोगी छात्र- छात्राओं के बीच प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। प्रेरण सत्र की अध्यक्षता गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार ने की। इस अवसर पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नए सत्र का शुभारंभ तेघड़ा डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार मधुकर, गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।
स्वागत भाषण केंद्र के निदेशक डॉ शशिकांत पांडेय एवं मंच संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रेरण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने हालातों पर नहीं जाएं बल्कि उस परिस्थिति में आप चुनौतियों का सामना कैसे कर सकते हैं। इस पर ध्यान रखें।साथ ही आपको लगातार प्रश्नों को देखना होगा, क्योंकि प्रश्नों के पैटर्न में भी बदलाव हो रहे है। पिछले 10 वर्षों के प्रश्न को आपको देखना होगा।
डीएसपी ने कहा कि हमें एनसीईआरटी की किताबों को देखना है क्योंकि उससे बढ़ियां और कोई पठनीय संसाधन नहीं है। उन्होंने कहा कि आप केवल ज्ञान के ही आधार पर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं हो सकते हैं बल्कि इसके लिए सतत रूप से अभ्यास करने की भी आवश्यकता है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार मधुकर ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है बल्कि चिंतन और मनन करने की आवश्यकता है। आमतौर पर प्रतियोगी छात्र पूरी रात जग-जग कर मेहनत करते हैं जो सही नहीं है।
प्रेरण सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं कठिन हैं लेकिन उसमें आप के लिए एक सीट रिक्त है जिसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत है। कहा कि जीवन यापन और प्रतियोगी परीक्षा दोनों के लिए समयानुसार कार्य करने की आवश्यकता है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ अभिषेक कुन्दन ने कहा कि प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर मिला है। इसके लिए आपको सतत अभ्यास करने की जरूरत है। साथ ही आपको अपने पाठ्यक्रम से लगातार जुड़ने की आवश्यकता है।
स्वागत भाषण करते हुए निदेशक डॉ शशिकांत पांडेय ने कहा कि जीवन में कभी आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सही दिशा में मेहनत करें। यह केंद्र आपके उज्जकल भविष्य के लिए सतत प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो भूपेंद्र नारायण, इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रो कृष्ण कुमार, प्रो अभिमन्यु, गणित विभाग अध्यक्ष प्रो अमल कुमार अदक, प्रो राजाजीत, प्रो प्रेम विजय, प्रो अमिय कृष्ण, डॉ कुमारी रंजना, प्रो नवीन कुमार, प्रो ओमकार राय, प्रो प्रभात, प्रो मुरारी कुमार, सबिता कुमारी, अजीत भारती सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार