डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में जीपीडीपी योजना के तहत योजनाओं के संग्रह हेतु गुरुवार को पंचायत भवन मेघौल पर आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने किया। पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री सिंह ने कहा सरकार अगले वित्तीय वर्ष में विकास योजनाओं का संकलन हेतु आज आमसभा आयोजित किया गया है। सभा से प्रस्तावित योजनाओं को जीपीडीपी योजना के तहत वेबसाइट पर लोड किया जाएगा।
आप लोग के द्वारा जो भी योजना प्रस्तावित किया जाएगा उसे वेबसाइट पर लोड किया जाएगा। फिर उपलब्ध राशि के अनुसार पंचायत कार्यकारिणी की बैठक कर प्राथमिकता तय करते हुए उन योजनाओं को कार्य रूप दिया जाएगा। तत्पश्चात पंचायत वासियों द्वारा अपने-अपने टोला मोहल्ला में विकास कार्य करने हेतु दर्जनों योजनाओं को प्रस्तावित किया गया।जिसे पंचायत सचिव ने सूचीबद्ध किया।
सभा में पंचायत वासियों ने भी वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड ,पोशाक योजना छात्रवृत्ति योजना ,प्रधानमंत्री आवास ,कबीर अंत्येष्टि योजना, शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क ,पानी ,बिजली ,जल जल, नली गली से संबंधित समस्याओं को रखा ।जिसे जांचों प्रांत समाधान का आश्वासन मुखिया द्वारा दिया गया। मौके पर पंचायत सचिव कानीय अभियंता ,रोजगार सेवक, डाटा ऑपरेटर ,पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट