अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

DNB BHARAT DESK

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षा गृह आर्ट गैलरी, कंकौल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मंत्री वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार  गिरीराज सिंह, जिला पदाधिकारी बेगूसराय  तुषार सिंगला, माननीय नगर विधायक बेगूसराय  कुंदन कुमार,, समादेष्टा बीएमपी-8  नवजोत सिम्मी, माननीय महापौर नगर निगम पिंकी देवी, उपमहापौर अनिता राय, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 2सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि गण का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मंच संचालन रोशनी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, बेगूसराय की बालिकाओं द्वारा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम के उपर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 3इसके बाद जीविका दीदियां द्वारा बिहार सरकार, जीविका द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित होकर उनके जीवन में हुए बदलाव के बारे में बताया गया। जिसमें मटिहानी की जीविका दीदी निशा कुमारी ने बताया कि जीविका द्वारा दिये प्रशिक्षण से उन्होंने ड्रोन चलाना सिखा है जिससे आज वह अपने क्षेत्र में ड्रोन दीदी के नाम से प्रसिद्ध  है। चेरियाबरियारपुर की जीविका दीदी सोनी कुमारी ने बताया कि वह कृषि उद्यमी है, जो अपने क्षेत्र में 400 से ज्यादा किसानों को उन्नत खेती के तरीकों से लाभान्ति कर चुकी है मंसूरचक की जीविका शबाना खातून ने बताया कि वह सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी है, जिनकी आमदनी आज तीस हजार प्रतिमाह से ज्यादा की है, खोदावंदपुर की जीविका दीदी सीता देवी एवं सदर प्रखंड की जीविका दीदी मिंटू देवी ने बताया कि जीविका की मदद से आंटा एवं मशाला चक्की का उद्यम का संचालन कर रही है, जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हुई है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 4कार्यक्रम मे कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा नुक्कड़ नाट्क टीम तारूणी तारण नाट्य समिति द्वारा बाल विवाह और दहेज प्रथा पर नाटक की प्रस्तुति की गई।  जिसका जिला पदाधिकारी एवं माननीय मंत्री द्वारा काफी सराहना की गई।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 5वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया, जिसमें सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ प्राची कुमारी, स्त्री रोग एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि बेगूसराय जिले में वर्तमान में 80 से 90 प्रतिशत संस्थागत प्रसव किया जा रहा है। इसी प्रकार डॉ स्वाति कुमारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उनके द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 6कार्यक्रम मे उद्योग विभाग के द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में बताया गया, जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की दो लाभार्थी सपना कुमारी एवं रंजू कुमारी द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया। सपना कुमारी ने बताया कि उनके द्वारा मशाला का उद्यम स्थापित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है साथ ही रंजू कुमारी द्वारा नोटबुक कॉपी फाईल फोल्डर का लघु उद्योग लगाया है, एवं इस योजना से उनके द्वारा 10 और परिवारों को रोजगार दिया गया है।

इस अवसर पर आईसीडीएस विभाग से 18, खेल विभाग से 11, स्वास्थ्य विभाग से 13, जीविका से 15, कला वं संस्कृति विभाग से 3, शिक्षा विभाग से 13, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से 6 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 7महापौर पिंकी देवी ने संबोधन करते हुए कहा कि महिलाएं इस समाज की रीढ़ है, आज हर क्षेत्र में महिलाएं परचम लहरा रही है।  महिलाएं किसी से कम नहीं है, हम अपनी बेटी को पढ़ाएगें एव ंतो हर क्षेत्र में वह अपना नाम रोशनी करेगी। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उपमाहपौर अनिता राय ने कहा कि आज महिला पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है, हमारे देश की राष्ट्रपति भी महिला है, जो हम सबों के लिए गौरव की बात है, इसलिए महिलाओं को अपने उपर आत्मविश्वास रखने की आवश्यकता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 8समादेष्टा     बीपीएम 8  , नवजोत सिम्मी ने अंतर्रराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दस वर्ष पूर्ण के उपलब्क्ष में सभी को बधाई दी। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनने की अपील की। साथ ही महिलाओं से अपने-अपने समाज की अन्य पिछड़ी महिलाओं को भी सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त होने की आवश्यकता है, जिससे उन्हें समाज में इज्जत एवं भागदीरी दोनों मिलती है। उन्होंने कहा की जब हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते है तो हम पूरे समाज को सामाजिक रूप से सशक्त बनाते है।

केन्द्रीय मंत्री-सह-स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह ने कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी देखकर काफी प्रसंन्नता जाहिर की तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं, छात्रों एवं बच्चियों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होनें कि सरकार बच्चियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक तथा उन्हें सशक्त करने में आर्थिक मदद प्रदान करती है।

Share This Article