डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के खरमौली व नौला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में अध्य्क्ष पद के लिए बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया।इस संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि दोनों समितियों में मतदान के बाद प्रखंड कार्यालय में ही देर शाम मतगणना कराया गया।
खरमौली समिति में कुल 169 मतदाताओं में से 148 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें ललन महतो को 60,राजेश कुमार को 45,निवर्तमान अध्य्क्ष अवधेश कुमार को 31 व रॉबिन कुमार को 08 मत प्राप्त हुआ। 04 वोट अवैध घोषित किया गया।इस प्रकार ललन महतो 15 मतों से विजयी घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि नौला समिति में कुल 221 मतदाताओं में से 205 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिसमें रामसेवक सिंह को 179 वोट तो संजीव कुमार सिंह को 23 वोट मिले। 3 वोट अवैध घोषित किया गया ।जिसमें रामसेवक सिंह 156 वोट से जीत हासिल कर तीसरी बार अध्य्क्ष पद की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।बीडीओ ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट