समस्तीपुर रेलवे गुमटी पर 119 करोड़ की लागत से आरओबी का सांसद ने किया शुभारंभ

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर शहर के भोला टाकीज रेल गुमटी पर 119 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी का आखिरकार कार्यारम्भ हो गया।बता दें कि करीब 25 साल से इस आरओबी निर्माण के लिए अलग अलग संगठनों और  जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किया जा रहा था।लेकिन जब रेलवे और बिहार सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से इस आरओबी की स्वीकृति मिली तो विभिन्न दल के नेताओ द्वारा इसका क्रेडिट लेने की होड़ मच गई।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर रेलवे गुमटी पर 119 करोड़ की लागत से आरओबी का सांसद ने किया शुभारंभ 2लोजपा रामबिलास की  प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी जब लोकसभा चुनाव कैम्पेन में निकली थी तो इलाके के लोगो ने प्रमुख मांग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच भोला टाकीज गुमती आरओबी की रखी थी और उन्होंने इसे पूरा करने का वादा भी किया था।आरओबी निर्माण की शुरुआत कार्यक्रम के मौके पर मौजूद सांसद शाम्भवी चौधरी ने कहा कि हमने चुनावी कैम्पेन के समय किए गए वादे को पूरा किया है।

समस्तीपुर रेलवे गुमटी पर 119 करोड़ की लागत से आरओबी का सांसद ने किया शुभारंभ 3और आगे भी जो वादे किए है उसको पूरा करने का काम करेंगे।जहां तक क्रेडिट लेने की बात है हम तो सिर्फ माध्यम है काम को पूरा करने के लिए मुझे महादेव की कृपा के साथ ही प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आशीर्वाद से यह काम एक साल के भीतर पूरा हो रहा है।

Share This Article