डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में 25 दिसंबर 2024 से गायब लकड़ी के बरामद होने के साथ ही पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश कर लिया है । साथ ही साथ अपहरण का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ निकाला और उसके साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है। पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है। फिलहाल पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया है और बरामद लड़की को सकुशल उनके परिवार जानो को सौंप दिया है ।
दरअसल नावकोठी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले अनिल कुमार महतो ने अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था और बताया था कि 24 दिसंबर की रात्रि नाव कोठी थाना क्षेत्र के हि चकमुजफ्फर के रहने वाले प्रिंकेस कुमार ने उसे बहला फूसला कर उसका अपहरण कर लिया है और कहीं अन्यत्र भाग गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नावकोठी थाना की पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ में लड़की के मोबाइल को ट्रेस पर लगाया और जब लड़की का लोकेशन केरल बताने लगा तब पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल और तेज की गई। इस बीच प्रीकेश कुमार के परिजनों पर भी पुलिस के द्वारा दबाव बनाया गया। तब जाकर लड़की केरल से वापस पटना पहुंची और उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। लेकिन जब परिवार वालों पर दबाव बनाया गया तब लड़की ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
वहीं लड़की के अनुसार वह और प्रिंकेस कुमार दोनों एक ही निजी विद्यालय में अध्यापक का काम करते थे और पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे । जब दोनों के परिवार वालों ने संबंध का विरोध किया तब वह दोनों भाग कर केरल चले गए जहां तमिलनाडु में उन्होंने एक मंदिर में विधि विधान से शादी की। लेकिन इस बीच लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया और इसकी जानकारी मिलने के बाद लड़की ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है ।
तथा अब लड़की का कहना है कि वह अपने पति प्रिंकेस कुमार के साथ ही खुशी रहना चाहती है । फिलहाल पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क