लखीसराय पुलिस को मिली सफलता, हार्डकोर नक्सली सुधीर कोड़ा को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

लखीसराय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। लखीसराय पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया क्षेत्र में इन दिनों नक्सली सुधीर कोड़ा घूम रहा है। मामले की सूचना पर एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में लखीसराय पुलिस और एसएसबी की एक टीम गठित की।

- Sponsored Ads-

टीम जब छापेमारी के लिए लठिया क्षेत्र में पहुंची तो पुलिस को देख एक व्यक्ति छुप कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना पहचान हार्डकोर नक्सली सुधीर कोड़ा के रूप में बताया। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर पीरीबाजार थाना में अपहरण और पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला पूर्व से ही दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share This Article