राज्य की पहली सिक्स लाइन पुल पर फर्राटे भरते औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से दो घंटे में पहूंचेंगें अब सीधे राजधानी पटना

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बीहट-सोने की चिड़ियां मां भारती देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आदर्श पुरुष ओजस्वी मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल उत्तर वाहिनी पतित पावनी गंगा नदी पर बनी राज्य की सबसे पहली सिक्स लेन सड़क औंटा से सिमरिया पुल का उद्घाटन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। अब दो दो हाथ मात्र भर रह गई है लोकार्पण समारोह। इसके साथ ही सिक्स लेन सड़क पुल पर वाहनों का धाराप्रवाह परिचालन शुरू हो जाएगा । यह सिक्स लाइन सेतु उत्तर व दक्षिण बिहार में विकास की गति प्रदान करने के लिए औंटा से सिमरिया सिक्स लेन सड़क पर मील का पत्थर साबित होगा।

राज्य की पहली सिक्स लाइन पुल पर फर्राटे भरते औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से दो घंटे में पहूंचेंगें अब सीधे राजधानी पटना 2 हालांकि अब सिक्स लेन पुल पर छोटी-छोटी वाहनों का परिचालन होता रहता है । सिक्स लेन सड़क पुल के एक लेन सड़क पुल का कालीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे लेन में लगभग काम पूर्ण किया जा रहा है। सिक्स लेन सड़क पुल करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। 18 पिलर पर बन रहे इस पुल की कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर है।पुल का निर्माण कार्य वेलस्पेन एवं एस पी शिंगला कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।पुल पर सेगमेंट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सिमरिया एवं हथिदह की तरफ एप्रोच पथ का काम अंतिम चरण में है।

राज्य की पहली सिक्स लाइन पुल पर फर्राटे भरते औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से दो घंटे में पहूंचेंगें अब सीधे राजधानी पटना 3वहीं हथिदह रेलवे लाइन, सड़क मार्ग, रामपुर डुमरा एवं औटा , हथिदह रेलवे लाइन पर पीलर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जानकारी अनुसार गंगा नदी में पुल की लंबाई दो किलोमीटर है। वही पहुंच पथ की लंबाई सिमरिया एवं औटा की तरफ छह किलोमीटर है। सिक्स लेन सड़क मार्ग पर 3 – 3 लेन में वाहनों की आवाजाही होगी। पुल पर लाइटिंग एवं दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण कार्य किया जाएगा। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। जिससे बिहार सहित देश के विकास की गति तेज होगी। भारत में पहली बार इस परियोजना में गंगा पुल का निर्माण भी शामिल होगा, जो सिंगल वेल फाउंडेशन पर 34 मीटर चौड़ा (6 लेन कॉन्फ़िगरेशन) सुपर स्ट्रक्चर है।

राज्य की पहली सिक्स लाइन पुल पर फर्राटे भरते औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से दो घंटे में पहूंचेंगें अब सीधे राजधानी पटना 4हाथीदह जंक्शन के ऊपर से गुजरेगी सिक्सलेन सड़क पुल -सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण के दौरान हाथीदह में आरओबी का निर्माण अंतिम चरण में है। यहां निर्माणाधीन पुल के नीचे से एनएच 80 सड़क तो इसके ऊपर से एनएच 31 गुजरेगी। इसी जगह से हाथीदह जंक्शन से ऊपर से होकर टाल होते हुए औटा के पास यह सड़क मिलेगी। वहां 100 मीटर चौड़ा रोटरी (जीरोमाइल) बनेगा। हाथीदह से औटा तक एप्रोच पथ सड़क में किसानों की आवागमन की सुविधाओं को लेकर दर्जन भर जगहों पर पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।

राज्य की पहली सिक्स लाइन पुल पर फर्राटे भरते औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से दो घंटे में पहूंचेंगें अब सीधे राजधानी पटना 5पुल के दूसरी छोर सिमरिया साइड में राजेन्द्र पुल स्टेशन के पास मिलेगी। यहां 80 मीटर चौड़ा रोटरी (जीरोमाइल) का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में एसपी सिंगला कंपनी के औटा सिमरिया तक के उप प्रबंधक प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि अप्रैल माह के 25 अप्रैल तक सिक्स लेन सड़क पुल पर परिचालन शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन करने की उम्मीद है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि निर्धारित की जाने की संभावना है। इस दिशा में काम चल रहा है।

Share This Article